CG SUSPENSION BREAKING : Major action against corruption in PWD, EE-SDO suspended
रायपुर। लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर सड़क निर्माण घोटाले में संलिप्त पाए गए एक कार्यपालन अभियंता (EE) और दो अनुविभागीय अधिकारियों (SDO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है।
मामला बीजापुर जिले के नेलसनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालुर मार्ग निर्माण से जुड़ा है। इस प्रकरण में गंगालूर थाना में अपराध दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान अधिकारियों की भूमिका सामने आई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग, संभाग सुकमा के कार्यपालन अभियंता हरनारायण पात्र, उपसंभाग क्रमांक-1 बीजापुर के एसडीओ प्रमोद सिंह तंवर और सेतु उपसंभाग जगदलपुर के एसडीओ संतोष दास को सस्पेंड कर दिया गया।

उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद मंत्रालय से निलंबन आदेश जारी किए गए। निलंबन अवधि के दौरान तीनों अभियंताओं का मुख्यालय प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर तय किया गया है। साथ ही, नियमों के अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
सरकार के इस कदम को विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है।
