RAHUL GANDHI STATEMENT : I am not being allowed to meet Putin – Rahul Gandhi
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिन की भारत यात्रा से पहले गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह बताने से इनकार किया कि पुतिन किस स्थान पर ठहरेंगे, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक उनके आगमन से लेकर वापसी तक कई सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उनकी हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।
इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुतिन के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेशी अतिथियों से विपक्षी नेताओं की मुलाकात की पुरानी परंपरा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले जो भी महत्वपूर्ण विदेशी मेहमान भारत आते थे, उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती थी। यह परंपरा अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान भी जारी रही थी। लेकिन अब सरकार चाहती है कि विपक्षी नेताओं की न तो भारत आने वाले मेहमानों से कोई मुलाकात हो और न ही विदेश यात्राओं के दौरान विपक्ष के नेता किसी विदेशी प्रतिनिधि से मिलें। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री में असुरक्षा की भावना है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि विपक्ष भी देश का प्रतिनिधित्व करता है, सिर्फ सरकार ही नहीं। “ये परंपरा है, लेकिन मोदी जी इसका पालन नहीं कर रहे,” उन्होंने कहा।
इधर, पुतिन की यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने होटल, एयरपोर्ट और वीवीआईपी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पुतिन की मूवमेंट से संबंधित जानकारी कड़ाई से गोपनीय रखी जा रही है।
