Uttarakhand के 12वें सीएम बनें पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, लगातार दूसरी बार प्रदेश के CM बनने वाले पहले नेता
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए.
गुरुवार को धामी कैबिनेट की पहली बैठक
शपथ ग्रहण समारोह के बाद गुरुवार को धामी कैबिनेट की पहली बैठक होगी. शपथ ग्रहण के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल 24 मार्च को हमारी पहली कैबिनेट बैठक होगी. आगामी दशक उत्तराखंड का होगा, और हम इसे एक बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. हम अपने राज्य के विकास के लिए आज से काम शुरू करेंगे.
8 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ
पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. चंदन राम दास, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, प्रेम चंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत धामी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितू खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.