सड़क हादसे के बाद जिंदगी की जंग हारे पंजाबी गायक राजवीर जवंदा, अस्पताल में तोड़ा दम

Date:

चंडीगढ़। पंजाबी गायक और एक्टर राजवीर जवंदा का बुधवार को मोहाली में निधन हो गया। 27 सितंबर को हिमाचल में उनका एक्सीडेंट हुआ था। कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बुधवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

35 वर्षीय लोकप्रिय गायक राजवीर शिमला जा रहे थे, तभी आवारा मवेशियों के कारण उनकी मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो गया और उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में जवंदा को गंभीर चोटें आईं। मोहाली ले जाने से पहले, जवंदा को सोलन के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में मोहाली के एक निजी अस्पताल लाया गया था।

जानकारी के अनुसार, हादसे में उन्हें सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनकी हालत और बिगड़ गई। डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इन गानों में बनाई थी पहचान
राजवीर जवंदा ने अपने गानों “सिंघपुरा,” “मुंडा प्यारा,” और “जट्ट दी जमीन” से लाखों संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई थी। उनके देहांत की खबर से पूरी पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई मशहूर गायकों, संगीतकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। परिवार की ओर से अभी तक अंतिम संस्कार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related