Punjab assembly elections 2022: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे सीएम का चेहरा! सिद्धू फिर हुए साइडलाइन
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections 2022) में कांग्रेस के सीएम के चेहरे को लेकर चल रहा विवाद जल्द खत्म हो जाएगा। कांग्रेस आलाकमान ने सीएम का चेहरा लगभग तय कर लिया है। माना जा रहा है कि चुनाव में किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए कांग्रेस आलाकमान मौजूदा CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम का ऐलान कर सकती है।
पंजाब में विधानसभा चुनाव ((punjab assembly elections 2022)) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। सूत्रों के मुताबिक, चन्नी के 100 दिन के काम को पार्टी ने आधार बनाया है। चन्नी के काम से पंजाब में कांग्रेस की स्थिति (Congress position in Punjab) ठीक हुई है। सूत्रों की मानें तो भारी उथल- पुथल के बीच चन्नी ने जिस तरह से पंजाब में कांग्रेस को संभाला है और अपनी इमेज गढ़ी है, उससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल भी बना हुआ है
प्रत्याशियों की तरफ से भी दबाव
कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी की सुरक्षा चूक जैसे भारी सियासी उथल-पुथल के बीच भी चन्नी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित किया है। पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने आखिरी समय में ही सीएम पद के दावेदार का ऐलान किया था। अब तक जो सर्वे आए हैं, उसमें सत्ता की रेस में कांग्रेस आगे बताई जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस ने जिन 109 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उनकी ओर से भी सीएम का चेहरा घोषित करने का भारी दबाव है।
सिद्धू और कैप्टन का विवाद
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आखरी समय में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था। उस समय भी सीएम की रेस में नवजोत सिंह सिद्धू आगे थे, लेकिन उनका पत्ता कट गया था। तब से ही कैप्टन और सिद्धू के बीच विवाद चलता रहा। विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू कैप्टन को सीएम की कुर्सी से हटाने में सफल रहे। सिद्धू के कारण कैप्टन को कांग्रेस भी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्हें अलग पार्टी बनाकर BJP से गठबंधन करना पड़ा।