chhattisagrhTrending Now

Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट पर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार, फर्जी टिकट के साथ यहां जाने की कर रहे थे कोशिश

Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट पर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट से 27 वर्षीय सलीम गोलेखान नामक व्यक्ति अपने पिता के साथ पकड़ा गया है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने फर्जी एयरलाइन टिकट का इस्तेमाल कर पुणे एयरपोर्ट में प्रवेश किया।

Pune Airport News: घटना तब सामने आई जब सलीम अपने पिता के साथ लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद विमानतल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पुणे एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को जाली टिकट का इस्तेमाल करके अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी पर बीएनएस धारा 336 (3), 339, 340 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी एंगल नहीं है, आगे की जांच जारी है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: