chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 400 कर्मचारियों को शहर न छोड़ने का आदेश

PRSU NAAC VISIT : Pt. Ravishankar Shukla University is preparing for NAAC visit in full swing, 400 employees have been ordered not to leave the city

रायपुर, 21 जुलाई 2025। PRSU NAAC VISIT पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) प्रशासन ने नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडीटेशन काउंसिल (NAAC) के संभावित दौरे को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय के करीब 400 कर्मचारियों को 20 जुलाई से 15 अगस्त तक शहर में ही रहने का आदेश दिया गया है।

NAAC टीम इस अवधि में किसी भी समय औचक निरीक्षण कर सकती है। टीम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं, बुनियादी ढांचे, दस्तावेजों और तकनीकी प्रबंधन का गहन मूल्यांकन करेगी।

बेहतर ग्रेड का लक्ष्य

PRSU NAAC VISIT विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस बार उनका लक्ष्य पिछले रिकॉर्ड से बेहतर NAAC ग्रेड हासिल करना है। इसी के तहत प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने और तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।

कर्मचारियों को सख्त निर्देश

PRSU NAAC VISIT अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपने विभागों की फाइलें, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज व्यवस्थित रखें। साथ ही, विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता, समयपालन और तकनीकी प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं।

NAAC ग्रेड किसी भी संस्थान की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा का पैमाना होता है, इसलिए PRSU प्रशासन इस दौरे को बेहद गंभीरता से ले रहा है।

 

 

Share This: