Trending Nowदेश दुनिया

प्रदर्शनकारी पहलवानों को बृज भूषण के खिलाफ दर्ज पहली FIR की कॉपी मिली

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह, जिन पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है, के खिलाफ दर्ज की गयी दो एफआईआर में से एक की प्रति जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सौंप दी गयी है। शुक्रवार शाम को महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर पुलिस ने बृज भूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं।

पुलिस ने कहा, हालांकि पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज की गयी एफआईआर की कॉपी पहलवानों को नहीं दी गयी क्योंकि यह पीड़िता के परिवार को ही दी जानी थी। विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवान शनिवार सुबह कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन पहुंचे। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि वे एफआईआर दर्ज करेंगे और शाम को दो एफआईआर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के संबंध में बृज भूषण के खिलाफ दर्ज की गयी थीं।

ओलम्पिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मालिक तथा राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता विनेश फोगाट कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। बृज भूषण और कुछ कोचों पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं।

Share This: