Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रधान पाठक के 37 रिक्त पदों पर पदोन्नति आदेश जारी हुआ

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,सचिव नोहर साहू जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शैनी रविन्द्र ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा जिले के रिक्त 37 प्रधान पाठक प्राथमिक के पदों पर पदोन्नति आदेश जारी किया कर दिया गया है। दंतेवाड़ा जिले के सभी पदोन्नति प्राप्त सहायक शिक्षको को बधाई साथ ही इस प्रक्रिया को निर्बाध रूप से पूर्ण करने केलिए कलेक्टर दंतेवाड़ा व जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा का संगठन आभार व्यक्त करता है।
प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद भदौरिया, कमल रावत, सूर्यकान्त सिन्हा,पुष्पा सिंह ने बताया कि जिले में कुल रिक्त 507 में से पूर्व में 470 पदों पर प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति आदेश जारी कर 5 प्रतिशत पदों को परिभर्मन में रखा गया था, रिक्त पदों पर संगठन लगातार पदोन्नति की मांग कर रहा था व लगातार ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा विधि सम्म्मत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। जिस पर निर्णय लेते हुए विभाग द्वारा रिक्त 37 पदों पर पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया जिसकी पदस्थापना काउंसलिंग के द्वारा किया जाना है, इस निर्णय से जिले के शिक्षको में हर्ष है ब्लॉक अध्यक्ष खोमेंद्र देवांगन, रमा कर्मा, शंकर चौधरी, सुभाष कोडोपी ने कहा कि वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत क्रमोन्नति देने व प्रथम नियुक्ति तिथि से अर्हकारी सेवा (पूर्व सेवा को पेंशन योग्य सेवा) मान्य करते हुए पुरानी पेंशन की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जल्द ही सक्षम अधिकारियों से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा।

पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण पेंशन हेतु मान्य कर पुरानी पेंशन लागू करने, 2013 में लागू शिक्षक समतुल्य वेतनमान को 1.86 गुणांक के आधार पर वेतनमान निर्धारण कर संशोधित एलपीसी जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए सहायक शिक्षको को प्रचलित नियम अनुसार सीधे उच्च वर्ग शिक्षक का 4200 ग्रेड पे का उच्चतर वेतनमान देते हुए क्रमोन्नति का आदेश करने तथा शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान का आदेश जारी करने की मांग की जाएगी।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: