रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रस्तावित चार नए शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार ये महाविद्यालय इस प्रकार स्थापित किए जाएंगे:
फरसाबहार (जिला जशपुर)
करडेगा (जिला जशपुर)
नगरनार (जिला बस्तर)
किलेपाल (जिला बस्तर)
इन महाविद्यालयों की स्थापना से न केवल उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में दूर-दराज के जिलों में विकास को भी बल मिलेगा। विभाग ने बताया कि कॉलेजों में विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी।
सरकार का यह कदम स्थानीय युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार और कौशल विकास के अवसर भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा को हर नागरिक तक पहुँचाना है और इससे क्षेत्रीय विकास को भी मजबूती मिलेगी।