प्रियंका गांधी का आरोप- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे, बीजेपी बोली- मार्केटिंग कर रही हैं; मोदी सरकार कराएगी जांच
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और यूपी चुनाव के लिए पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की एजेंसियां उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले ये आरोप भी लगाया था कि पेगासस स्पाईवेयर के जरिए उनके फोन की भी जासूसी की गई। बीजेपी ने प्रियंका गांधी के इन आरोपों को मार्केटिंग बताया है। बीजेपी के मुताबिक अगर प्रियंका गांधी के बच्चों का अकाउंट हैक हुआ है या पेगासस से उनके फोन की जासूसी की गई है, तो वो आखिर पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करातीं या कोर्ट का रुख क्यों नहीं कर रही हैं। इस बीच, संचार मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी के आरोपों को गंभीरता से लिया है और इस पूरे मामले की जांच होगी।
ये आरोप भी लगा दिया कि उनके बच्चों तक को जासूसी से नहीं बख्शा जा रहा है। प्रियंका ये सारे आरोप मुस्कुरा-मुस्कुरा कर लगाती रहीं। उनके चेहरे पर कोई गंभीरता नहीं
यूपी बीजेपी के प्रवक्ता संजय चौधरी का कहना है कि प्रियंका बहती गंगा में हाथ धो रही हैं। वो सियासी मार्केटिंग कर रही हैं और अपने बच्चों को आगे लाने के लिए उनका नाम ले रही हैं। साथ ही बच्चों का नाम लेकर वो सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि प्रियंका को पता है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है। संजय ने ये भी कहा कि अगर प्रियंका को लगता है कि उनके बच्चों या खुद उनकी जासूसी हो रही है, तो पुलिस में शिकायत करें। उनके पास कोर्ट जाने का भी रास्ता है। उन्होंने कहा कि इन सबसे कांग्रेस को कुछ फायदा नहीं होने वाला है। कांग्रेस के आलाकमान को भी पता है कि यूपी में जनता उनका बोरिया-बिस्तर काफी पहले बांध चुकी है।