PRIYANKA GANDHI WON WAYANAD LOK SABHA : पहले ही चुनाव में छा गईं प्रियंका गांधी, भाई राहुल को पछाड़ा ..

PRIYANKA GANDHI WON WAYANAD LOK SABHA: Priyanka Gandhi dominated the elections in the very first elections, defeated brother Rahul..
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही हैं। प्रियंका फिलहाल चार लाख 25 हजार से भी अधिक वोटों से आगे हैं और इस सीट पर अपने भाई राहुल गांधी से भी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं।
गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में राहुल ने 3.65 लाख वोटों से वायनाड में जीत दर्ज की थी। उन्होंने रायबरेली में भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रियंका गांधी को यहां से उतारने का फैसला किया था, जो कि उनकी चुनावी राजनीति की शुरूआत भी है।
बता दे कि राहुल के सीट छोड़ने पर कांग्रेस ने प्रियंका को वायनाड से प्रत्याशी बनाया था। अभी प्रियंका 4 लाख से अधिक वोटों से आगे अपने पहले ही चुनाव में प्रियंका बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। आईएएनएस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि वह अब 4,25,782 वोटों से आगे चल रही हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, सीपीआई के सत्यन मोकेरी 1,45,235 वोट पाकर पीछे चल रहे हैं। केंद्रों पर मतगणना जारी थी और अंतिम गिनती का इंतजार था। भाजपा उम्मीदवार, युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर नव्या हरिदास भी कड़ी टक्कर दे रही थीं और दूसरे स्थान पर रहने वाले सीपीआई के दिग्गज सत्यन मोकेरी के बीच बढ़त भी बढ़ रही थी।
मुमताज पटेल ने किया जीत का स्वागत –
प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल का कहना है कि अच्छी खबर यह है कि अब हम प्रियंका गांधी को संसद में देखेंगे। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पार्टी गुजरात और कर्नाटक की तीनों सीटों पर उपचुनाव में आगे चल रही है। हमारा गठबंधन झारखंड में भी आगे चल रहा है। महाराष्ट्र से आने वाले नतीजों को देखना दुखद है। इस अवसर पर, मैं अपने पिता अहमद पटेल को याद करती हूं, क्योंकि महा विकास अघाड़ी उन्हीं के दिमाग की उपज थी।