प्रियंका गांधी ने धक्कामुक्की मामले को लेकर राहुल गांधी का किया बचाव, कहा – अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी ने की साजिश
नई दिल्ली। संसद में धक्कामुक्की को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने धक्का दिया। धक्के के कारण सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को चोट लगी है। बीजेपी नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पुलिस थाना पहुंचे। वही प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव किया है।
प्रियंका गाँधी ने किया अपने भाई का बचाव
वहीं । राहुल ने बीजेपी के आरोपों को झुठा बताया है और इस बीच प्रियंका गांधी ने भी राहुल का बचाव किया है। उन्होंने कहा की अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी ने साजिश शुरू की। मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का दिया गया। वह जमीन पर गिर गए। सीपीएम सांसद को भी धक्का दिया गया।