chhattisagrhTrending Now

Prisoner escaped: सेंट्रल जेल से फरार हुआ कैदी, मचा हड़कंप

Prisoner escaped: रायपुर. राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल से गुरुवार दोपहर एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, करीब 12 बजे जेल प्रशासन ने पांच कैदियों को महिला जेल के पास बने अंडर कंस्ट्रक्शन हिस्से में वेल्डिंग का काम करने के लिए भेजा था. इस दौरान काम के बीच एक कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू मौका देखकर वहां से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि फरार कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू, लंबे समय से जेल में बंद था और उसे उम्रकैद की सजा मिली हुई थी. जैसे ही उसकी फरारी की खबर जेल प्रशासन को मिली, तुरंत ही अफरा-तफरी मच गई. जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना गंज पुलिस को दी, जिसके बाद फरार कैदी की तलाश जारी है. जेल प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है. वहीं, इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

 

Share This: