Trending Nowदेश दुनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर, इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन, 1350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 फरवरी) गोवा के दौरे पर जाएंगे. गोवा दौरे के दौरान पीएम मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 (India Energy Week 2024) का उद्घाटन करेंगे और 1350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के स्थायी परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण गोवा के बेतुल गांव में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का सुबह साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week 2024) की शुरुआत करेंगे. ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलने वाला है. ऊर्जा सप्ताह, भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी व सम्मेलन होगा जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 17 ऊर्जा मंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है.

इंडिया एनर्जी वीक में 6 देशों के पवेलियन

भारत ऊर्जा सप्ताह कार्यक्रम (India Energy Week 2024) में 900 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता शामिल होंगे. इसमें छह देशों – कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन होंगे. प्रधानमंत्री गोवा में एक कार्यक्रम में 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. वह गोवा के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय जलक्रीड़ा संस्थान के नए परिसर का लोकार्पण करेंगे।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: