
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ दौरे पर जा रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन पीएम मोदी पहले दिन यूपी के लिए 4,737 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह दस बजे कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पीएम की अगुवानी करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। लखनऊ में आयोजित हुए न्यू अर्बन इंडिया कॉल्क्लेव में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ प्रदर्शनी लगाई गई है।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अलग-अलग प्रदर्शनी होगी। यूपी सरकार के पवेलियन में अयोध्या के विकास पर फोकस किया जाएगा, जिसमें ये दिखाया जाएगा कि मंदिर निर्माण के साथ कैसे अयोध्या की तस्वीर बदलने वाली है। इतना ही नही, इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मेट्रो की उपलब्धियां भी दिखाई जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ से फेम (एफएएमइ)-II के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों के लिए 75 बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे, जिसमें आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के तहत पूरी की जा चुकी 75 परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है।