Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करने की तैयारी

सतना। रीवा रेलवे स्टेशन से शीघ्र ही चिरमिरी एक्सप्रेस टे्रन का संचालन फिर प्रारम्भ हो सकता है। रेल प्रशासन इसी हफ्ते टे्रन संचालन की सूचना जारी कर सकता है। रेल प्रशासन ने चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस टे्रन की संशोधित समय-सारिणी भी बना ली है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 11751-11752 का संचालन होगा। अब जैसे भी अगले दो-चार दिन में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी, जिससे छत्तीसगढ़ जाने वाले विंध्य के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि उक्त टे्रन का संचालन रीवा स्टेशन से नियमित होता रहा। फिर 22 मार्च 2020 को कोरोनाकाल के चलते जब पूरे देश की टे्रन रोक दी गई, तब चिरमिरी ट्रेन के पहिये भी थम गए। इसके बाद रेल प्रशासन ने लगभग सभी टे्रन बहाल कर दी। रीवा स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री टे्रनों का संचालन फिर से प्रारम्भ हो चुका है, लेकिन बीते इधर ढाई वर्ष से चिरमिरी टे्रन का संचालन बहाल नहीं हो सका। जबकि इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे परामर्श दात्री समिति के रीवा से संबंधित सदस्यों व रेलयात्री जनकल्याण संघ ने भी कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार किया। बहरहाल, अब जाकर उक्त ट्रेन के संचालन की सम्भावना बनने लगी है। बता दें कि उस दिशा में अभी रीवा स्टेशन से एक ही टे्रन बिलासपुर के लिए नियमित चल रही है। चिरमिरी के लिए भी टे्रन का संचालन होने से यात्रियों का छत्तीसगढ़ राज्य पहुंचने का सफर आसान हो सकेगा।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: