Independence Day 2021 की तैयारियांः अलर्ट पर रायपुर पुलिस…इंदौर पुलिस ने किया परेड का अभ्यास
रायपुर: दो दिन बाद देश में धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जहां पुलिस विभाग को अलर्ट पर रखा गया, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस विभाग परेड की ट्रेनिंग करने में लगा हुआ है.
अलर्ट पर पुलिस विभाग
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया, गाड़ियों की चेकिंग जारी है. पिछले 24 घंटों में करीब 281 वाहनों की चेकिंग से 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. शहर में आने वाली हर गाड़ी को रोका जा रहा, डॉक्यूमेंट चेकिंग के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. मॉल, गार्डन और मार्केट में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर भी एक्शन लिया जाएगा.
बीच सड़क सवारी बैठाने वाले 65 ऑटो चालक से 17 हजार का जुर्माना वसूल किया गया. नो पार्किंग में खड़े 8 ऑटो पर पुलिस ने केस दर्ज किया, उनका ऑटो भी जब्त कर लिया. शुक्रवार से शहर के 35 से ज्यादा चौक चौराहों पर पुलिस का अभियान चलेगा, शहर के एंट्री पॉइंट पर भी पुलिस का फोकस रहेगा.
इंदौर में हो रही परेड की तैयारियां
15 अगस्त की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए स्वतंत्रता दिवस के पहले इंदौर पुलिस द्वारा परेड की फाइनल तैयारियां हो रही हैं. यहां महेश गार्ड लाइन स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा समारोह में ध्वजारोहण किया जाएगा, 12 अगस्त को फुल ड्रेस में पूर्वाभ्यास किया गया. इस बार कम ही लोगों को समरोह में एंट्री मिलेगी, वहीं बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई, सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.