Trending Nowदेश दुनिया

चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जानें कब से खुल रहे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि चारधाम यात्रा में अब तीन माह शेष रह गए है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुट गए है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछली बार कि तरह इस बार भी चारधाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रहने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यात्रा सरल, सुगम और सुरक्षित हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।साधन जुटाए जा रहे हैं और व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस बार हम अभी से तैयारियां कर रहे हैं। इसके अंतर्गत सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। साथ ही यात्रियों को सुरक्षा भी देनी है। यात्रा को सरल व सुगम भी बनाना है। इस सबके दृष्टिगत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब चारधाम यात्रा शुरू होने में लगभग सौ दिन का कालखंड रह गया है। इस बार भी यात्रा रिकार्ड तोड़ होगी।

27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे खोले जाएंगे। वसंत पंचमी पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में धाम के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त तय किए गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि पर्व पर तय होगी, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर खोले जाने हैं।

बता दें कि तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष स्थान रखती है। यह चारधाम से संबंधित जिलों की आर्थिकी से भी जुड़ी है। कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा दो वर्ष बाधित रही। पिछले साल बिना किसी बंदिश के यात्रा शुरू हुई और चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में रिकार्ड संख्या में यात्री उमड़े। लगभग 49 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन किए।

अब अप्रैल के तीसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होनी है। इसे देखते हुए सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पिछले साल ऐतिहासिक रही थी। तब कुछ चुनौतियां थी, कुछ काम करने थे। सरकार ने काफी प्रयास किए। परिणामस्वरूप देशभर से रिकार्ड संख्या में यात्री चारों धामों में दर्शनों के लिए आए।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: