छत्तीसगढ़ में दूसरे इंटरनेशनल स्टेडियम की तैयारी तेज , विधायक यादव ने स्टेट क्रिकेट संघ और अधिकारियों के साथ किया पंडित रविशंकर स्टेडियम निरीक्षण

Date:

दुर्ग। छत्तीसगढ़ को एक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है. बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बाद दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद ये प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाएगा.

आज विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों ने स्टेडियम निर्माण के लिए सभी पहलुओं का मौका मुआयना किया. ड्राइंग के मुताबिक, स्टेडियम के चारों ओर खेल एरिया, पार्किंग, इंडोर और आउटडोर निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर पेपर वर्क को शीघ्र तैयार करने कहा गया, ताकी लीज प्रक्रिया पूरी कर निर्माण प्रारंभ किया जा सके.

बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम को विकसित किए जाने से दुर्ग शहर को नई पहचान मिलेगी और दुर्ग का नाम देश के उमदा शहरों में गिना जाएगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि विजय शाह, विनय बजाज, अजय तिवारी और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तकनीकी टीम प्रभात सक्सेना, सचिन टांक समेत अन्य अधिकारियों ने मापदंड के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजन के लिए पार्किंग और पर्याप्त स्थल पर संतोष जताते हुए जमीन हस्तांतरण करने और अनुबंध प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

दुर्ग में व्यापार बढ़ने के साथ लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को इस बारे में प्रस्ताव भेजा था, जिस पर जिला क्रीड़ांगन समिति की बैठक में दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को 33 साल की लीज पर बीसीसीआई को देने प्रस्ताव पारित किए थे. दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनने से दुर्ग नई ऊंचाई की ओर प्रगति करेगा. यहां का व्यापार बढ़ने के साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार भी मिलेगा.

 

विधायक यादव ने कहा – खिलाड़ियों को मिलेगा खेल का अच्छा वातावरण

विधायक गजेंद्र यादव ने बताया कि दुर्ग में खेल अकादमी बनने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे. शहर के राजेंद्र प्रसाद चौक से लेकर एसपी बंगला चौक तक के क्षेत्र को चारों ओर से खेलगांव की तरह विकसित करने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना किया गया, ताकि बीसीसीआई के मापदंड के अनुरूप जमीन को हस्तान्तरित किया जा सके. स्टेडियम को विकसित करने काम प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे दुर्ग सहित आसपास के जिले के खिलाड़ियों को खेल का अच्छा वातावरण मिलेगा. आने वाले 2 वर्ष के भीतर दुर्ग में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजित हो सकेंगे.

 

वर्तमान में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार, इसे और बढ़ाया जाएगा

स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बीसीसीआई की एक्सपर्ट टीम तैयार करेगी. वर्तमान में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार है, जिसे और बढ़ाया जाएगा. स्टेडियम परिसर से लगे हुए एरिया में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग पाथवे रहेगा. बीसीसीआई कार्यालय, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड, हॉस्टल, प्रैक्टिस एरिया, मैच के पार्किंग सहित निर्माण होने वाले सभी तकनीकी टीम ने सभी पहलुओं से स्थल निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे एरिया का बिंदुवार नजरी नक्शा प्रस्तुत कर जमीन का पूरा ब्यौरा दिए. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से प्रमोदशंकर शर्मा, योगेश बागड़ी, अजय पाण्डेय, विजय अग्रवाल, जिला क्रीड़ांगन समिति से सोनू हजारे, विनय गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...