Trending Nowशहर एवं राज्य

6 दिसम्बर को लॉन्च होगा प्रीमियम आवासीय प्लॉटिंग प्रोजेक्ट ‘रहेजा निर्वाणा’ फेज़ 3

Premium residential plotting project ‘Raheja Nirvana’ Phase 3 to be launched on 6th December

रायपुर। रहेजा ग्रुप अपने प्रीमियम रेसिडेंशियल प्लॉटिंग प्रोजेक्ट रहेजा निर्वाणा के तीसरे सीजन का भव्य शुभारंभ करने जा रहे हैं। राजधानी के कचना स्थित इस बेहतरीन प्लॉटिंग प्रोजेक्ट के तीसरे फेज़ का शुभारंभ 6.7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण है यहाँ आने वाला मिनी वाटर पार्क जो कि पहली बार राजधानी रायपुर के किसी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट में उपलब्ध होने जा रहा है। इस संबंध में मीडिया को अवगत कराने के लिए रहेजा ग्रुप द्वारा होटल लैंडमार्क में एक प्रेस संगोष्ठी का आयोजन कराया गया।

रहेजा ग्रुप द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट सभी आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्राइम लोकेशन पर प्रीमियम सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। रहेजा निर्वाणा के नजदीक मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल्स, स्कूल, मॉल, एडवेंचर पार्क जैसी अनेक सुविधाएं है। साथ ही एयरपोर्ट और नेश्नल हाईवे, नया रायुपर, विधानसभा रोड से शानदार कनेक्टिविटी है जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट ग्राहकों के निवेश के लिए बिल्कुल सही है।

रहेजा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा ने बताया कि “रहेजा निर्वाणा-3″ में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता का संतुलन बनाया गया है। लोगों की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर बनाया गया यह शानदार प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में हम बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए पहली बार मिनी वाटर पार्क जैसी सुविधाएं लेकर आ रहे हैं, जिससे यह प्रोजेट्क एक सुंदर रिज़ॉर्ट की तरह महसूस होगा। रहेजा ग्रुप अपने क्वालिटी और समयसीमा में प्रोजेक्ट की डिलीवरी के लिए जाना जाता है।

इसी भरोसे को कायम रखते हुए रहेजा निर्वाणा के तीसरे फेज को लेकर हम आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि लोगों का प्यार जो पहले और दूसरे फेज में हमें मिला वैसा ही प्रतिसाद हमें तीसरे फेज यानी तीसरे सीज़न में भी मिलेगा।”

आपको बता दें कि रहेजा निर्वाणा 3 में आपको शानदार लैंडस्केप्ड गार्डन्स, क्लब हाउस, स्पोर्टस फैसिलिटीज, जिम, योगा गार्डन, किड्स प्ले एरिया, स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट जैसी अनके सुविधाएं मिलेंगी। यह प्रोजेक्ट रेरा रजिस्टर्ड एवं सभी शासकीय मानदंडों से अप्रूव्ड है।

इस प्रोजेक्ट में श्री राम मंदिर का निर्माण भी किया गया है। इस मंदिर के स्थापना के साथ ही सर्वसुविधा युक्त रहेजा निर्वाणा के तीसरे सीजन की शुरुआत की जा रही है। रहेजा ग्रुप छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट सेक्टर में भरोसेमंद नाम है। आज तक जितने भी प्रोजेक्ट इस ग्रुप ने मार्केट में लाए हैं उन्हें अपने ग्राहकों को पूरी गुणवत्ता के मापदंड पर खरा उतरते हुए निर्धारित समयसीमा के पहले ही पूरा कर के अपना भरोसा कायम किया है।

इससे पहले रहेजा ग्रुप ने अनेक रेसिडेन्शियल और कामर्शियल प्रोजेक्ट्स की सौगात इस शहर को दी है। रहेजा निर्वाणा के पहले और दूसरे फेज को लोगों का भरपूर प्रतिसाद मिला है। शहर के भीड़-भाड़ और तेज रफ्तार की जिंदगी में हम सभी को अपने घर में सुकून और शांति की तलाश रहती है। रहेजा निर्वाणा में पूरा प्रयास किया गया है कि प्रकृति के नजदीक होते हुए सभी आधुनिक सुविधाओं का लाभ लेकर यहाँ रहने वाले लोग सुकून का अहसास करें। इस संगोष्ठी में रहेजा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा के साथ अनुष्का रियल्टी के अंकुर अरोरा भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: