रायपुर। प्रशांत कुमार, उदय कुमार के पुत्र, को मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा विधि में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। । उन्होंने 25 जून 2024 को मैट्स लॉ स्कूल, आरंग, रायपुर में “भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में महिला कैदियों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं और संबद्ध यातनाएं: एक चिकित्सीय-वैधानिक विश्लेषण” शीर्षक अपने पीएचडी शोध प्रबंध का सफलतापूर्वक बचाव किया। उनके शोध के पर्यवेक्षक डॉ. शिवकांत प्रजापति, सहायक प्रोफेसर, विधि, मैट्स विश्वविद्यालय, और सह-पर्यवेक्षक डॉ. राणा नवनीत रॉय, एसोसिएट प्रोफेसर, हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय थे।
प्रशांत का शोध महिला कैदियों द्वारा सामना की जाने वाली मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और भारत की व्यापक आपराधिक न्याय प्रणाली के बीच जटिल संबंधों की गहराई से जांच करता है। उन्होंने प्रतिष्ठित स्कोपस-सूचीबद्ध और यूजीसी केयर-सूचीबद्ध पत्रिकाओं में तीन शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और इन सम्मानित मंचों के माध्यम से अपने निष्कर्षों को सफलतापूर्वक साझा किया है।
