Trending Nowशहर एवं राज्य

PRAMOTION NEWS : आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी को नए साल पर प्रमोशन, एक्स-हसबैंड अतहर आमिर को भी मिली तरक्की

PRAMOTION NEWS: IAS Tina Dabi and Riya Dabi promoted on New Year, ex-husband Athar Aamir also got promotion.

जयपुर। राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी को नए साल पर भजनलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है। 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव पे स्केल पर प्रमोशन दिया गया है। वहीं, उनकी बहन आईएएस रिया डाबी, जो 2021 बैच की अधिकारी हैं, को जूनियर पे स्केल से सीनियर पे स्केल में प्रमोट किया गया है।

टीना डाबी : बाड़मेर की कलेक्टर –

टीना डाबी वर्तमान में बाड़मेर की कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। वे अपने प्रशासनिक कौशल और महिला सशक्तिकरण अभियानों के लिए जानी जाती हैं। उनके नेतृत्व में ‘मरु उड़ान’ जैसे अभियानों को काफी सराहना मिली है।

रिया डाबी : उदयपुर में एसडीएम –

वहीं, उनकी बहन रिया डाबी उदयपुर के गिरवा में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर कार्यरत हैं। प्रमोशन के बाद दोनों बहनों के वेतनमान में वृद्धि होगी।

एक्स-हसबैंड अतहर आमिर को भी मिला प्रमोशन –

टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर-उल-शफी खान (IAS Athar Aamir Ul Shafi Khan), जो कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, को भी प्रमोशन मिला है। अतहर यूपीएससी 2016 बैच के सेकंड टॉपर थे।

टीना डाबी का सफर –

यूपीएससी टॉपर (2016) : 22 साल की उम्र में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 1।
वर्तमान पद : बाड़मेर कलेक्टर।
व्यक्तिगत जीवन : 2018 में अतहर आमिर से शादी, 2021 में तलाक। 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी।

अतहर आमिर का सफर –

यूपीएससी रैंक : 2016 में सेकंड टॉपर।
वर्तमान पद : कुलगाम के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट।
व्यक्तिगत जीवन : डॉ. मेहरीन काजी से शादी।

प्रमोशन से बढ़ेगा प्रभाव –

तीनों अधिकारियों का प्रमोशन उनके कामकाज और प्रशासनिक क्षमताओं को और मजबूती देगा। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में इन अधिकारियों का प्रभाव आने वाले समय में और बढ़ेगा।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: