
पंजाब: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंचत्व में विलीन हो गए हैं। पैतृक गांव बादल में उनका अंतिम संस्कार हुआ। बादल जिस बाग के बागबां थे। उसी बाग की जमीन में पंचतत्व में हुए। बेटे सुखबीर बादल ने उन्हें मुखाग्नि दी। गांव के श्मशान घाट में जगम कम होने के कारण उन्हें उनके ही खेत में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सुबह घर में प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अंतिम श्रद्धांजलि दी।