प्रधानमंत्री आवास योजना : बीएलसी घटक अंतर्गत रायपुर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न स्थानों में 147 हितग्राहियों को अपने कच्चे मकान को बना सकेंगे पक्का मकान…

रायपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना में बीएलसी घटक के अंतर्गत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अपने कच्चे मकान को 147 हितग्राही पक्का मकान में परिवर्तित कर सकेंगे.आज इन 147 हितग्राहियों को पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष श्री भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद श्री आनंद अग्रवाल, श्रीमती प्रमिला बल्लाराम साहू सहित रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस, श्री खैमराज देवांगन सहित महिलाओं, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों, 147 हितग्राहियों और उनके परिवारजनों, रायपुर नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र मंच पर प्रदत्त किये. इससे हितग्राहियों और उनके परिवारजनों के चेहरे प्रसन्नता से खिल गए.
रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी 147 हितग्राहियों और उनके परिवारजनों को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र मिलने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत अपने कच्चे मकानों को शीघ्र वे पक्के मकानों में परिवर्तित कर सकेंगे. यह भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने का कार्य है. श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश में कोई भी व्यक्ति मकानविहीन ना रहे और सभी के पास अपना पक्का मकान हो. रायपुर नगर निगम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को रायपुर में साकार करने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में पूरी तरह से कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रहा है. पश्चिम विधायक और महापौर ने सम्बंधित निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैँ कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी घटक के अंतर्गत उनके कच्चे मकान को पक्के मकान में परिवर्तित करने की लोकहितेषी योजना से शत -प्रतिशत संख्या में शीघ्र लाभान्वित किया जाये..