Home Trending Now पावर का किया गलत इस्तेमाल, 3 पुलिस अफसरों पर केस दर्ज

पावर का किया गलत इस्तेमाल, 3 पुलिस अफसरों पर केस दर्ज

0

मुंबई। एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन की हत्या मामले के बाद मुंबई पुलिस की छवि पर काफी सवाल उठने लगे थे और ऐसा भविष्य में ना हो इसका हर प्रयास मुंबई पुलिस कर रही है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने इसी के चलते एक ठोस कदम उठाया और उन्हें जैसे ही पता चला कि उनके पुलिस अधिकारी ड्यूटी के नाम पर पैसों की वसूली कर रहे हैं उन्होंने इस पर जांच बिठाई. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ वसूली का मामला भी दर्ज करवाया गया.सूत्रों में बताया की जिन तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज हुआ है उनके नाम पुलिस इंस्पेक्टर ओम वनगाटे, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर नितिन कदम और पुलिस सब इंस्पेक्टर समाधान जमथाडे है. ये तीनों ही अधिकारी फिलहाल LT मार्ग पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं. सूत्रों में बताया कि ये तीन पुलिसकर्मी अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर अँगड़िया व्यापारियों से पैसों की वसूली करते थे. जनवरी महीने में कुछ व्यापारियों ने इस वसूली से परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले को की थी. आरोप काफी गम्भीर थे क्योंकि उस शिकायत में उस जोन के DCP सौरभ त्रिपाठी पर भी आरोप लगाए गए थे.इस शिकायत के मिलते ही नगराले ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल कमिश्नर साउथ रीजन दिलीप सावंत को कहा था. आरोप था कि दिसंबर महीने में कुछ पुलिस अधिकारी अँगड़िया व्यापारियों की चेकिंग करते थे और उनसे वसूली किया करते थे. इस मामले में दिलीप सावंत ने जांच की और अपनी जांच में पाया की तीन पुलिस अधिकारी वसूली में सक्रिय हैं जिसके बाद तीनों के खिलाफ LT मार्ग पुलिस स्टेशन में वसूली का मामला दर्ज हुआ. इन तीनों ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ IPC की धारा 384 और 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में DCP सौरभ त्रिपाठी पर भी वसूली के आरोप थे पर जांच में उनके खिलाफ फिलहाल कुछ नहीं मिला.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version