
रायपुर। बहाने होली मिलन समारोह रायपुर व दुर्ग में दो आयोजन आज चर्चा में आ गए। जिसमें एक व्यापारिक था और दूसरा राजनीतिक। सांसद सरोज पांडेय ने यूपी में चुनाव प्रचार की कमान संभाली थीं और वहां मिली जीत के बाद काफी उत्साहित है। भाजपा नेता लगातार संपर्क में भी है इस बीच जीत की मिठाई उन्होने अपने होली मिलन समारोह के माध्यम से खिलवा दी। जिसमें दुर्ग भिलाई ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से नेता पहुंचे। दूसरा आयोजन रायपुर सराफा एसोसिएशन का पुजारी पार्क में था जिसमें एक ग्रुप विशेष के पदाधिकारी व लोग पहुंचे और सांसद,विधायक,महापौर को बुलाकर वे शक्ति प्रदर्शन करते दिखे। हालांकि आयोजन से जुड़े लोग इस बात को नकार रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं है।