अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का नया पोस्टर लॉन्च किया गया है. हाथ में बंदूक थामे किंग खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी.
बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी आने वालीं फिल्म पठान को लेकर चर्चाओं में हैं. इस साल 2023 में शाहरुख खान की 3 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. जिसमें पठान, जवान और डंकी शामिल हैं. फिल्म पठान का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर को 4 अलग-अलग भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में लॉन्च किया गया है. यशराज फिल्म्स के सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- कसकर थाम लीजिए, आपकी राइड उतार-चढ़ाव से भरी होने वाली है. इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 55 दिनों का समय बचा है.
athan Movie Poster : फिल्म पठान का नया पोस्टर लॉन्च
वहीं पठान के नए पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने लिखा है- पेटी बांध ली है तो चलें…पोस्टर में शाहरुख खान अपने हाथ में बंदूक पकड़े हुए हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के हाथों में भी बंदूक हैं. पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट और सभी भाषा में नाम लिखा हुआ है. फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.फिल्म ‘पठान’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी है. वहीं जॉन अब्राहम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.