Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS : स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की तुलना ‘बरसाती मेंढ़क’ से क्यों की …

POLITICS: Why did Smriti Irani compare Rahul Gandhi to a ‘rainy frog’…

नई दिल्ली। एक ओर पूरे देश में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतजोड़ों न्याय यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा असम पहुंच चुकी है जहां काफी बवाल भी देखने को मिला है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री और अमेठीसीट से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की तुलनाबरसाती मेंढ़कसे कर दी है। अमेठी के दौरे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी कीन्याय यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये तंज कसा है।

चुनाव रहा है तो लोग आयेंगे और जायेंगे?

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि जब बरसात आती है तो छोटेछोटे मेंढक निकल आते हैं। उसी तरह अब चुनाव रहा है तो लोग आयेंगे और जायेंगे। स्मृति ने कहा कि बरसात जाते ही यह मेंढक गायब हो जाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशानासाधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव रहा है तो यह लोग आए हैं और उसके बाद चले जाएंगे।

जैसी मति है वैसा कर्मस्मृति ईरानी

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि आज राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है। लगभग500 साल तक राम भक्तों ने धैर्य दिखाया। जिन भक्तों ने धैर्य और मर्यादा का प्रमाण दिया मैं उनको प्रणाम करती हूं। उन्होंने कांग्रेस केप्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर कहा कि जिसकी जैसी मति है वैसा ही उसका कर्म। स्मृति ने कहा कि जिन लोगों ने अंधेरे के सिवाकुछ ना दिया हो उनसे और उम्मीद ही क्या की जा सकती है?

धरने पर बैठे राहुल गांधी

असम के नगांव जिले में स्थित वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने के लिए राहुल गांधी वहां पहुंचे हुए थे। लेकिन उन्हें बाहर हीरोक दिया गया।  मंदिर में नहीं जाने से नाराज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार परभी कई सारे सवालिया निशान खड़े किए हैं। मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए राहुल ने प्राधिकारियों से पूछा किक्या अब यह प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा?

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: