POLITICS BREAKING : बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगे थे वोट, कांग्रेस महासचिव 6 साल के लिए सस्पेंड

POLITICS BREAKING: Votes were sought for BJP candidate, Congress General Secretary suspended for 6 years
बंगाल। लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला. कारण, पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राज्य यूनिट के महासचिव बिनॉय तमांग को छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि तमांग ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के बजाय बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता के लिए वोटिंग की अपील कर डाली थी. बिनॉय तमांग ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता को समर्थन देंगे. प्रमुख गोरखा नेता बिनॉय तमांग कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे.
बिनॉय तमांग ने दार्जिलिंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनीश तमांग के नाम पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशी के लिए उनसे राय नहीं ली. इसके बाद अब उन्होंने कहा कि मैं दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता को पूर्ण रूप से समर्थन देना चाहता हूं क्योंकि इससे दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों के को लोगों को सुरक्षा और न्याय मिल सकेगा. मैं दार्जिलिंग के लोगों, अपने समर्थकों, दोस्तों और रिश्तेदारों से कहना चाहता हूं कि अपना कीमती वोट भाजपा उम्मीवार राजू बिस्ता को दें.
क्षेत्र में मतदान से ठीक 72 घंटे पहले बिनॉय तमांग ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘दार्जिलिंग में गोरखाओं के न्याय के लिए, मैं बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता का समर्थन कर रहा हूं. 26 अप्रैल को भाजपा और उसके उम्मीदवार राजू बिस्ता को वोट दें. केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार आ रही है. ऐसी संभावना है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी. मैंने सिलीगुड़ी, डुआर्स और पहाड़ की राजनीतिक और संवैधानिक समस्याओं को न्याय देने के लिए अगली सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है. ‘पहाड़ों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को भी खत्म करना होगा.’
पांच महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए बिनॉय
दरअसल, एक समय गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता और बिमल गुरुंग के अनुयायी रहे बिनॉय तमांग 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2022 में तृणमूल छोड़ दी. नवंबर 2023 में वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ दिल्ली गए और कांग्रेस में शामिल हो गए। ये अभी 5 महीने पहले ही हुआ था. वहीं दार्जिलिंग में कांग्रेस ने मुनीश तमांग को उम्मीदवार बनाया है. मुनीश ने गोरखा परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, बिनॉय तमांग दार्जिलिंग में उम्मीदवार बनना चाहते थे. इसी तरह का एक प्रस्ताव कांग्रेस हाईकमान को भी भेजा गया था.