Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : नीतीश कुमार नहीं खड़गे होंगे I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक

POLITICS BREAKING : Nitish Kumar will not stand in I.N.D.I.A. alliance coordinator

नई दिल्ली। मुंबई में 31 अगस्त को होने वाली विपक्ष की I.N.D.I.A. गठबंधन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अब इंडिया का संयोजक बनाया जा सकता है।

जेडीयू ने इंडिया के संयोजक पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का नाम आगे बढ़ाया है। माना जा रहा है कि 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बारे में कोई फैसला हो सकता है। गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया था।

बिहार के सीएम से कल जब सवाल पूछा गया था तो उन्होंने साफ कहा था कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता हूं। ये बात मैं आपको बार-बार कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। नीतीश ने कहा कि मैं बस सबको एकजुट करना चाहता हूं।

नीतीश ने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन की बैठक में एनडीए में शामिल कुछ दल भी भाग लेंगे। नीतीश कुमार 31 अगस्त को इंडिया की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे। हालांकि, अभी खरगे के संयोजक बनने को लेकर कोई साफ तस्वीर नहीं आई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या खरगे इस पद को स्वीकार करेंगे? कांग्रेस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: