POLITICS BREAKING : BJP सांसद उन्मेश पाटिल उद्धव गुट में शामिल

Date:

POLITICS BREAKING: BJP MP Unmesh Patil joins Uddhav faction

महाराष्ट्र में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल आज यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उद्धव गुट में शामिल होंगे. ये जानकारी शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दी है.

संजय राउत ने ‘X’ पर लिखा, ‘जलगांव के वर्तमान सांसद उन्मेश पाटिल और पूर्व मेयर करण पवार आज मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना परिवार में प्रवेश कर रहे हैं. वो दोपहर 12 बजे शिवसेना (UBT) में शामिल होंगे.

कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल अपना टिकट कटने से नाराज थे. पाटिल ने कल ही मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इससे पहले वो सांसद संजय राउत से भी मिले थे. बीजेपी ने जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल की जगह स्मिता वाघ को टिकट दिया है. कल उन्मेश पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा था कि वो अपना फैसला कल विस्तार से बतायेंगे.

एक तरफ जहां टिकट कटने वाले बीजेपी सांसद के शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल होने की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ एकनाथ खडसे की बीजेपी में एंट्री की भी चर्चा है. जलगांव जिले की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है.

इस बीच उनके प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले विधायक मंगेश चव्हाण ने बताया कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल शिवसेना (UBT) गुट में नहीं जाएंगे. जलगांव लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद उन्मेश पाटिल ने कहा था कि वह बीजेपी के साथ रहेंगे, शायद यही बात कहने के लिए वह मातोश्री गए होंगे, इस पर विधायक मंगेश चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है.

यहां बता दें उद्धव ठाकरे ने अभी तक जलगांव से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है. ये भी कहा जा रहा है की उद्धव ठाकरे शिवसेना (UBT) की तरफ से उन्हें यहां से उम्मीदवार बना सकते हैं.

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...