POLITICS BREAKING: After Congress, now CPI-M’s account is also frozen..
आयकर विभाग ने केरल के त्रिशूर जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी CPI(M) की जिला समिति के एक राष्ट्रीयकृत बैंक में खाते को फ्रीज कर दिया है. यह कार्रवाई इस आरोप में की गई है कि पार्टी द्वारा दाखिल किए गए वार्षिक रिटर्न में इस खाते का जिक्र नहीं था.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबकि जब्ती के समय इस खाते में लगभग 4.8 करोड़ रुपये जमा थे. हाल ही में इस खाते से 1 करोड़ रुपये की निकासी ने आयकर विभाग का ध्यान खींचा. अधिकारियों ने बैंक में तलाशी के बाद निकासी की पुष्टि होने पर 5 अप्रैल को CPI(M) के त्रिशूर जिला सचिव एम.एम. वर्गीज से पूछताछ की थी.
आयकर विभाग के अनुसार, CPI(M) के कई अन्य खातों का जिक्र पार्टी द्वारा दाखिल किए गए वार्षिक रिटर्न में किया गया था, लेकिन त्रिशूर जिला समिति के नाम का यह खाता उसमें नहीं था. जिम्मेदार लोगों को यह बताना होगा कि उन्होंने इसे वार्षिक रिटर्न में क्यों नहीं शामिल किया. विभाग इस खाते के माध्यम से किए गए लेनदेन की जांच कर रहा है. विभाग ने कहा कि पार्टी को खाते में उपलब्ध धन के स्रोत की भी पुष्टि करनी होगी.
श्री वर्गीज, जिनसे 5 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोच्चि कार्यालय में आयकर अधिकारियों ने पूछताछ की थी, ने आरोपों से इनकार किया है. वह करोड़ों रुपये के करुवनूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक ऋण घोटाले की जांच के तहत ईडी कार्यालय में पेश हुए थे.
आयकर विभाग ने 2024 के लोकसभा चुनावों के संबंध में काले धन या बेहिसाब धन के इस्तेमाल के खिलाफ बढ़ी हुई निगरानी के मद्देनजर बड़ी नकदी निकासी की जांच शुरू की.