Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : 6 बार के विधायक रामनिवास रावत हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल, कांग्रेस को झटका

POLITICS BREAKING: 6 time MLA Ramniwas Rawat joins BJP with thousands of supporters, shock to Congress

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत एक हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने श्योपुर में एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

सौदेबाजी के कारण रामनिवास रावत बीजेपी में गए- कांग्रेस –

रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि संघर्ष करने का दम और राजनीतिक विचारों पर टिकने की क्षमता सब लोगों में नहीं होती है. सौदेबाजी के कारण रामनिवास रावत बीजेपी में गए हैं. सबको पता है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वो मंत्री बनाए जाएंगे. उसी के आधार पर वो बीजेपी में गए हैं.

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत बुरी हो गई है. उनके लोकसभा प्रत्याशी ही पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. कांग्रेस में कोई दम नहीं बचा है, थोड़ा बहुत था तो उसे भी मोहन यादव और भाजपा ने खत्म कर दिया है.

 

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: