Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : ⁠बीजेपी में परिवारवाद के आरोपों के बीच राजीव रंजन सिंह का इस्तीफ़ा

POLITICS BREAKING: ⁠Rajiv Ranjan Singh resigns amid allegations of nepotism in BJP

पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टिकटबंटवारे में परिवारवाद हावी रहा है. बीजेपी अपने नीतियों और विचारों से बिल्कुल विपरीत काम कर रही है.

राजीव रंजन को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा का टिकट नहीं दिया है. राजीव रंजन ने हालांकि साफ किया है कि वह टिकट ना दिएजाने के कारण इस्तीफा नहीं दे रहे. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के नाम अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ”इस्तीफा का कारण यह नहीं है किमुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं बनाया गया. मुख्य कारण यह है कि बीजेपी के टिकट बंटवारे में जिसतरह से परिवारवाद हावी रहा, यह दर्शाता है कि बीजेपी अपने नीतियों एवं विचारों से और संघ के मूल्यों एवं आदर्शों के बिल्कुल विपरीतकार्य कर रही है.”

बीजेपी को आइना दिखाने के लिए दे रहा इस्तीफाराजीव रंजन

उन्होंने आगे लिखा, ”मैं उन तमाम बीजेपी के वैसे कार्यकर्ता जो संघ के विचारों से जुड़े रहे हैं और आज विवश होकर बीजेपी से इस्तीफादिए हैं. उन तमाम कार्यकर्ताओं को मैं सलाम करता हूं. वर्तमान परिस्थितियों में मुझे भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुस्तकों मेंलिखे आदर्शों एवं मूल्यों का ध्यान आने के बाद, यह जानने के बाद महसूस हुआ कि बीजेपी गलत रास्ते पर चल रही और बीजेपी कोआइना दिखाने के लिए विरोध प्रकट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.”

राजीव रंजन ने इस्तीफे में आगे लिखा, ”मैं एक आईपीसी अधिकारी रहा हूं और 32 वर्षों तक बहुत ही निष्पक्षता एवं निडरता के साथअपने दायित्वों का निर्वहन किया हूं. 6 जिलों में एसपी रहने के दौरान मैं कई बार मूल्यों एवं आदर्शों को बनाए रहने के कठोर निर्णयअपने कार्यकाल के दौरान लिए थे, जिससे उस समय के आलाकमान खुश नहीं रहे होंगे, फिर भी मैं सही कार्यों को किया

दोस्त कहते थे राजनीति में मत जाओराजीव रंजन

राजीव रंजन ने कहा कि मेरे कई दोस्तों ने कहा था कि राजनीति बहुत गंदा होता है, इसमें मत जाओ मैंने उस समय यह सोचा था किराजनीति की सफाई करने के लिए उसमें जाना होगा. मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि मैं उसमें सफल नहीं हो सका. इसलिए अपने अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए पार्टी को छोड़कर स्वतंत्र रूप से समाज हित में कार्य करने का निर्णय लिया.

भविष्य में क्या करेंगे राजीव रंजन, दिया यह संकेत

राजीव रंजन ने साफ किया कि वह अभी कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ”विधानसभा चुनाव में अगर कोईबीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता जो बीजेपी छोड़कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, अगर वह बुलाते है तो मैं जरूर उन्हें सहयोग करूंगा.”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: