POLITICAL NEWS : ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने JDU का पोस्टर संकेत ..

Date:

‘Show in the state, will be seen in the country’, JDU’s poster sign making Nitish Kumar as PM candidate ..

बिहार। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या भूमिका होगी, इसे लेकर जेडीयू ने बड़ा संकेत दे दिया है. सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. उन्हें पीएम मैटेरियल करार देकर कई तरह की बातें की गई हैं. अब इस पर JDU ने भी स्पष्ट संकेत देना शुरू कर दिया है. इसके लिए बाकायदा पटना में बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं. JDU के पटना कार्यालय परिसर में नीतीश कुमार के चेहरेवाले बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. इसमें दो खास किस्म के नारे लिखे हैं जो भविष्य की राजनीति की ओर इशारा करते हैं.

एक होर्डिंग में लिखा है- ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा. वहीं अन्य होर्डिंग में लिखा है ‘जुमला नहीं, हकीकत’. माना जा रहा है कि ये नारे नीतीश कुमार के भविष्य की राजनीति के संकेत हैं.

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 से 4 सितम्बर तक पटना में है. ऐसे में इन नारों के साथ पार्टी ने देश भर से आने वाले प्रतिनिधियों को नीतीश कुमार के लिए आगे कैसी तैयारी करनी है उसका संकेत दिया है. ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’ को लेकर माना जा रहा है कि यह नीतीश के पीएम मैटेरियल से जुड़ा संकेत है. प्रदेश में दिखा यानी बिहार में नीतीश ने अपनी क्षमता साबित की है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्य में महागठबंधन संग सरकार बनाकर नीतीश कुमार ने अपनी बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति साफ कर दी है. अब देश में दिखेगा यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार को इसी तरह चुनौती देंगे और जैसे बिहार में महागठबंधन सरकार बनी उसी तरह देश में गैर बीजेपी सरकार बनाने का प्रयास करेंगे.

वहीं एक अन्य होर्डिंग में ‘जुमला नहीं, हकीकत’ को सीधे सीधे मोदी सरकार पर निशाना माना जा रहा है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जूमलाबाजी करने का आरोप लगाता रहा है. ऐसे में जेडीयू ने नारों के माध्यम से यह साफ किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह नीतीश कुमार जुमला नहीं देते बल्कि वे हकीकत में बदलाव के प्रवर्तक हैं. 2 से 4 सितम्बर तक पटना में जुट रहे JDU के देश भर के पदाधिकारियों के लिए भी यह एक बड़ा संदेश होगा कि वे अपने नेता के भविष्य की राह आसान करें.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...