Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

POLITICAL NEWS : इंडिया ब्लॉक के औचित्य पर छिड़ी बहस, संजय राउत ने कांग्रेस को दी नसीहत

POLITICAL NEWS: Debate broke out on the appropriateness of India Block, Sanjay Raut gave advice to Congress

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान के बाद विपक्षी इंडिया ब्लॉक के औचित्य और प्रासंगिकता पर बहस तेज हो गई है। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडिया ब्लॉक के गठन के उद्देश्य और इसकी मजबूती पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सीख लेने की सलाह दी।

इंडिया ब्लॉक की मजबूती पर जोर –

संजय राउत ने कहा कि इंडिया ब्लॉक की स्थापना लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के उद्देश्य से हुई थी। उन्होंने कहा, “इसे केवल चुनावी गठबंधन तक सीमित न रखकर लगातार बनाए रखना चाहिए। अगर यह गठबंधन दिल्ली जैसे चुनावी राज्यों में भी सक्रिय रूप से दिखे तो इसका प्रभाव और व्यापक होगा।”

कांग्रेस को त्याग की नसीहत –

राउत ने बीजेपी के साथ शिवसेना के एनडीए में बिताए दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा छोटी पार्टियों को साथ लेकर चलने का त्याग किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को भी गठबंधन में बड़ी पार्टी होने के नाते समझौते और त्याग की भावना दिखानी चाहिए।”

उमर अब्दुल्ला के बयान से छिड़ी बहस –

उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर इंडिया ब्लॉक केवल संसदीय चुनावों के लिए था, तो इसे समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने संवाद और बैठकों की कमी पर सवाल उठाए। उनके इस बयान के बाद इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों के बीच गठबंधन के औचित्य और भविष्य को लेकर बहस शुरू हो गई है।

राम मंदिर मुद्दे पर पलटवार –

संजय राउत ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “रामलला को संघ नहीं लाया। हमने इसके लिए लड़ाई लड़ी है, और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

गठबंधन में संवाद की कमी पर चिंता –

राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन में संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

क्या बोले उमर अब्दुल्ला? –

उमर अब्दुल्ला ने इंडिया ब्लॉक की स्पष्टता पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर यह गठबंधन केवल चुनावों तक सीमित है और बैठकें नहीं हो रही हैं, तो यह अस्पष्टता को बढ़ाता है। ऐसी स्थिति में इसे खत्म कर देना चाहिए।”

आगे का रास्ता –

संजय राउत ने सभी विपक्षी दलों से आपसी मतभेदों को भुलाकर इंडिया ब्लॉक को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से दूर रखने के लिए इस गठबंधन की भूमिका अहम है।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: