chhattisagrhTrending Now

POLITICAL NEWS: दिल्ली जाएंगे CM साय, PM मोदी के नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल होंगे

POLITICAL NEWS: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने सीएम साय शुक्रवार शाम को दिल्ली रवाना होंगे.

बता दें कि नीति आयोग की स्थापना 2015 में हुई थी. राज्यों के संबंध में नीति आयोग का मुख्य उद्देश्य सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना, विकास को बढ़ाना और समावेशी विकास सुनिश्चित करना है. इससे पहले देश में 1950 में योजना आयोग बनाया गया था, जो वर्ष 2014 तक लगातार काम करता रहा। उस समय इसका मुख्य काम पंचवर्षीय योजना तैयार कर विकास का एजेंडा तैयार करने का था।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: