Trending Nowदेश दुनियाराजनीति

POLITICAL NEWS: पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी

POLITICAL NEWS: पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें यह जिम्मेदारी एक साल पहले सौंपी गई थी। हालांकि, पार्टी सूत्रों के अनुसार उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। बता दें कि पंजाब में पंचायत चुनावों की तारीखें हाल ही में घोषित की गई हैं। 15 अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। इस फैसले ने पार्टी के भीतर असंतोष को और बढ़ा दिया है।

इस बात से थे नाराज

जानकारी के मुताबिक, सुनील जाखड़ केंद्रीय राज्य मंत्री के पद पर रवीनीत सिंह बिट्टू की नियुक्ति से नाराज थे। पंचायत चुनावों को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन सुनील जाखड़ इस बैठक में शामिल नहीं हुए। जब एक वरिष्ठ नेता ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अब किसी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: