POLITICAL ENTRY : अभिषेक बच्चन करेंगे सियासत में एंट्री ! इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा ..

POLITICAL ENTRY: Abhishek Bachchan will enter politics! There is talk of contesting from this seat.
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं किस सीट पर कौन सा कैंडिडेट फिट बैठ रहा है इसको लेकर भी सारे जातीय समीकरण को देखते हुए मंथन चल रहा है। इसी बीच चर्चाओं का बाजार भी गरम है। खबर है कि इस बार चुनाव में बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी राजनीति में कदम रख सकते हैं। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा सांसद हैं। हालांकि नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ऐसी किसी चर्चा की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि अभिनेता अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी बाजार गरम हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से राजनीति में कदम रखेंगे। सूत्रों की माने तो अभिषेक बच्चन इलाहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर न ही सपा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही बच्चन परिवार की ओर से किसी ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ बोला है लेकिन चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं कि अभिषेक बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से 2024 में सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव मुम्बई दौरे पर भी गए थे।
अभिषेक के चुनाव लड़ने पर सपा ने क्या कहा –
इलाहाबाद से अभिषेक बच्चन के चुनाव पर लड़ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि उनकी मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका परिवार समाजवादी है और समाजवादी विचारधारा को मानने वाला है। ऐसे में अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेतृत्व को करना है। सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वो चुनाव अच्छा लड़ेंगे। उनके पिता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है। हेमवती नंदन को अभिनेता अमिताभ बच्चन चुनाव में मात दे चुके हैं।
अमिताभ बच्चन यूपी के इलाहाबाद में जन्मे थे। अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे। अमिताभ, हरिवंश राय बच्चन के दो बेटों में सबसे बड़े हैं। उनके दूसरे बेटे का नाम अजिताभ है। वहीं 1984 में अभिनय से ब्रेक लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने मित्र राजीव गांधी के सपोर्ट में राजनीति में एंट्री की थी। अमिताभ बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ चुनाव लड़े थे। पूर्व सीएम को हराकर अमिताभ इलाहाबाद से सांसद चुने गए थे लेकिन कार्यकाल पूरा करने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था। मौजूदा समय में बिग बी पत्नी और अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं। वह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है।