Trending Nowशहर एवं राज्य

एयरपोर्ट पर सियासी जोश : समर्थकों का उत्साह देखकर खिलखिला उठे CM भूपेश…चेहरे पर दिखी चमक और मुस्कान… देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ विकास मॉडल देखेंगे. दो दिन राहुल गांधी छग में रुकेंगे. गरीबों के लिए जो काम किया, उन्हें देखने के लिए पर्याप्त समय देंगे. राहुल गांधी से विस्तार से बात हुई है. राजनीति, विकास समेत कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है. छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया है. कोरोना काल में दो साल ऐसे ही निकल गया. आदिवासी, किसानों, महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों से राहुल मुलाकात करेंगे.

एयरपोर्ट में कांग्रेसी नेता और समर्थकों की हजारों में भीड़ है. एयरपोर्ट में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा है. एयरपोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल और सीएम भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा है.  सीएम के साथ निगम मंडल के अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता भी रायपुर आए हैं.

रायपुर एयरपोर्ट में कांग्रेय कार्यकर्ताओं की गूंज है. सीएम भूपेश के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट में मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर अपने नेताओं की भव्य स्वागत की है. पिछली बार की तरह इस बार भी जोरदार स्वागत किया गया है, हाथों में तख्ती लेकर कार्यकर्ता जोर-जोर से नारे लगा रहे हैं.

Share This: