POLICE STICKER MISUSE : निजी वाहनों पर ‘पुलिस’ लिखवाकर कानून का उल्लंघन, रायपुर में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां

POLICE STICKER MISUSE : Violation of law by writing ‘police’ on private vehicles, traffic rules are being flouted in Raipur
रायपुर, 3 मई 2025। POLICE STICKER MISUSE छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए निजी वाहन मालिक खुलेआम अपने चौपहिया वाहनों पर ‘पुलिस’ लिखवाकर घूम रहे हैं। इस गंभीर मामले को लेकर सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री को शिकायत भेजी है। उन्होंने मांग की है कि राज्य के डीजीपी को ऐसे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए जाएं।
10 में से 1 वाहन पर ‘पुलिस’ लिखा
POLICE STICKER MISUSE कुणाल शुक्ला का दावा है कि रायपुर की सड़कों पर हर 10 में से 1 निजी कार के डैशबोर्ड पर ‘पुलिस’ लिखा होता है।
“ये वाहन संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं। साथ ही, ये ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं और सिग्नल तक नहीं मानते,” – कुणाल शुक्ला ने कहा।
कानून का खुला उल्लंघन
POLICE STICKER MISUSE मौजूदा नियमों के अनुसार, केवल सरकारी अनुमति प्राप्त वाहनों को ही इस प्रकार ‘पुलिस’ जैसे शब्द लिखवाने की अनुमति होती है। निजी व्यक्ति जब अपने वाहन पर ऐसा लिखवाते हैं, तो यह न सिर्फ़ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा बन सकता है।
पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
कुणाल शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में आंख मूंदे बैठा है और अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने इस प्रथा को अपराध को बढ़ावा देने वाला बताया।
गृहमंत्री से की शिकायत
POLICE STICKER MISUSE इस पूरे मामले को लेकर कुणाल शुक्ला ने आज केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया को निर्देशित किया जाए कि ऐसे वाहनों की पहचान कर तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।