Home chhattisagrh यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई नेताओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला,...

यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई नेताओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए क्या है मामला…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों को प्रदर्शन करना भारी पड़ा है. रायपुर पुलिस ने अलग-अलग प्रदर्शन को लेकर यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला और एनएसयूआई नेता प्रशांत गोस्वामी समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

बता दें कि यूथ कांग्रेस ने खेल संचालनालय में घोटालों के आरोप के साथ प्रदर्शन किया था, तो वहीं एनएसयूआई ने गजानंद इंस्टीट्यूट में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मुलाकात की थी.

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने एसएसपी से मुलाकात करने के बाद कहा था कि खेल विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारी के पास युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ गए थे, जिसकी वजह से एफआईआर किया गया है. एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले में जांच की बात की है.

वहीं एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद्र सिंह के कहा कि एक डेलीगेट से हमने मुलाकात की है. वहां आवेदन आए थे. और उनके पास उस बात का कंटेंट है. कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुए है. उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार से प्रदर्शन करने दौरान प्रदर्शन करने का रूप तय होना चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version