Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस अधिकारी शिव चरण नेताम और कमलनारायण साहू हुए ससम्मान सेवानिवृत्त

धमतरी। पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शिवचरण एवं प्रधान आरक्षक कमलनारायण साहू दोनों की अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये। पुलिस अधीक्षक ने दोनों सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारियों को यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में जब भी मेरी आवश्यकता हो,आप बेझिझक आ सकते हैं, मैं आप लोगों की मदद करुंगा। उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों ने पुलिस विभाग में गुजारे अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया। सेवानिवृत्त सउनि शिवचरण नेताम वर्ष 1984 में आरक्षक के पद पर रायपुर में भर्ती होकर पुलिस विभाग में आए, तत्पश्चात महासमुंद, धमतरी जिले में पदस्थ रहते हुए,प्रमोशन प्राप्त किए, बाद धमतरी जिले के विभिन्न थाने में पदस्थ रहकर 38 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी। इस दौरान आरक्षक से प्रधान आरक्षक व सहा.उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अपनी सेवाएं दी। आरक्षक कमलनारायण साहू ने वर्ष 1987 में पुलिस विभाग में 35 वर्ष 02 माह तक अपनी सेवाएं दिये। आरक्षक के पद पर जिला रायपुर में भर्ती हुए एवं जिला धमतरी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होकर धमतरी के विभिन्न थाने एवं धमतरी जिले के भखारा थाना, मगरलोड, थाने में पदस्थ रहकर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, उप पुलिस अधीक्षक नेहा राव पवार रक्षित निरीक्षक के देव राजू,निरी.विनोद कतलम,सत्यकला रामटेके, मुख्य लिपिक सनत वर्मा, एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,उनि संतोष साहू,सउनि.राजश्री तुर्रे, प्रआर. विष्णु ध्रुव, डिगेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिसअधिकारी/कर्मचारी उपस्थित एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री शिवचरण नेताम एवं प्रधान आरक्षक कमलनारायण साहू को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: