Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 किग्रा अवैध गांजा को के साथ एक आरोपी को दबोचा, कीमत आंकी गई 7 लाख रुपए

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर पुलिस को एक बार फिर अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के पर, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।उक्त टीम के द्वारा आडावाल, कुरन्दी रोड में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोककर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया! जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नंदाखोरा निवासी व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा) का होना बताया गया जो अपने द्वारा मोटर सांयकल ओ.डी. 10,- पी.0229 एवं ओ.डी.10- आर.6802 में कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने की नीयत से परिवहन करते आना बताया गया आरोपी नंदा खोरा के कब्जे से 100 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रूपये आंकी गई है।बरामद कर जपत किया गया है साथ मे आरोपी के कब्जे से, 02 मोटरसाइकिल, मोबाईल, आदि सामान जप्त किया गया। मामले में आरोपी नंदा खोरा के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: