chhattisagrhTrending Now

पशु तस्करी को लेकर पुलिस ने किया के पर्दाफाश, 130 गायों के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

खैरागढ़। अंतर्राज्यीय पशु तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का खैरागढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गिरोह खैरागढ़ जिले के वनांचल क्षेत्र में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर जंगल मार्ग से पैदल महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ले जाकर पशुवों को बेच देते थे. पूरे मामले का खुलासा आज एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया.

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम महुवाढार के जंगलों में वन मार्ग से सैकड़ों गाय लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कुल 130 नग गौ वंश के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

एसपी ने बताया, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अंतर्राज्यीय गौ तस्करी के सरगना बालाघाट जिले के निवासी सबर अली खान के बारे में पता चला. मामले के बाद से ही सबर अली फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में अब तक अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना समेत सात अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की संपत्ति को भी राजसात करने की तैयारी कर रही है.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: