Trending Nowक्राइम

राजधानी में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले एस.एम.शाॅप फर्म के मालिक/संचालक आरोपी स्वप्निल कुमार मित्तल और सुरेश कुमार मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 3,70,00,000 रुपए की ठगी की थी। मिली जानकारी के अनुसार एम एस फर्म से कुल 520 मैट्रिक टन सरिया बिना बेचे उसकी राशि भुगतान किया गया था ।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ आजाद चौक थाना में कुल 5 मामले दर्ज किए गए थे । वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी फरार थे , जिसकी तफ्तीश जारी थी, दोनो आरोपियों को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के फरार होने के संबंध में पुलिस ने बताया की आरोपी स्वप्निल मित्तल अलग – अलग राज्य में छुपकर फरारी काट रहा था । आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन और 01 नग स्विफ्ट कार बरामद किया गया है ।

Share This: