Trending Nowक्राइम

23 नग ईमारती लकड़ियों की अवैध परिवहन करते तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

सख्ती: 23 नग ईमारती लकड़ियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम अपने स्टाफ के साथ ग्राम भ्रमण, हाईवे पर पेट्रोलिंग पर थे ।

इसी दौरान मुखबिर रानीसागर- बसनाझर मार्ग पर वाहनों को चेक किया जा रहा था । तभी छाल की ओर से तेज गति से आ रहे एक सफेद रंग के पिकअप वाहन सीजी 11 ए.बी.-2897 को सावधानीपूर्वक मार्ग में रोककर थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा वाहन चालक को गतिसीमा में वाहन चलाने की समझाइश देकर पूछताछ किये जो वाहन में सब्जियां होना तथा रास्ता भटक जाना बताया।

पुलिस स्टाफ द्वारा तिरपाल से ढके वाहन के डाला को चेक किये तो डाला में ईमारती/वनोपज लकड़ियां भरा हुआ था। चालक से ईमारती लकड़ियों के परिवहन के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया वाहन में छिपाकर रखे हुए 23 नग ईमारती/वनोपज लकड़ियों तथा वाहन को थाने लाया गया ।

वाहन चालक लक्ष्मी नारायण यादव पिता एजराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी कलमी थाना मालखरौदा जिला सक्ती द्वारा ईमारती/वनोपज लकड़ियां का अवैध परिवहन पर *धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर खरसिया पुलिस द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी खरसिया को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही हेतु ईमारती/वनोपज लकड़ियां मय वाहन सुपुर्द किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, के हमराह आरक्षक विशोप सिंह, मुकेश यादव और सत्यनारायण सिदार शामिल थे ।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: