chhattisagrhTrending Now

अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस और प्रशासन का कड़ा प्रहार, 50 से अधिक ट्रैक्टर हाईवा पोकलैंड एवं जेसीबी हुए जप्त

बिलासपुर : माननीय उच्च न्यायालय एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में बिलासपुर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा आज सुबह जिले के एसडीएम , एसडीओपी , सीएसपी , तहसीलदार , नायब तहसीलदारी, थाना प्रभारी, खनिज विभाग के अधिकारी, एवं उनके साथ पर्याप्त कार्यपालिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की 60 से 70 अलग-अलग टीम में बनाकर , विभिन्न 80-85 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में लगभग 12 से 13 स्थानो पर पृथक पृथक लगभग 600 ट्रैक्टर अवैध रेत डंप की हुई पाई गई, जिन्हें जब्त तक किया गया।

इसके अलावा 3 पोकलैंड , 2 जेसीबी,13 हाईवा, 34 ट्रैक्टर सहित ,कुल 50 से अधिक वाहनों को जप्त किया गया एवं 40 से 50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। बिलासपुर पुलिस द्वारा इसमें खनिज विभाग के साथ मिलकर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अवैध रेत उत्खनन एवं रेत माफियाओं के खिलाफ बिलासपुर पुलिस प्रशासन का यह प्रहार लगातार जारी रहेगा।

Share This: