Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

चीफ इलेक्शन कमिश्नर के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर, जानिए क्यों… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार समेत दोनों कमिश्नर अनूपचंद्र पांडेय और अरुण गोयल तीन दिन के राजधानी के दौरे पर आ रहे हैं। वे 24 अगस्त को यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वे राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ सभी कलेक्टर- एसपी की भी बैठक लेंगे। चुनाव आयोग का यह पहला दौरा है, इसलिए पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर है।
नवा रायपुर स्थित एक होटल में बैठक का इंतजाम किया गया है। 24 अगस्त को पहले राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद सीईओ रीना कंगाले व पुलिस विभाग की ओर से नोडल अफसर आईपीएस ओपी पाल से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया जाएगा। 25 अगस्त की बैठक काफी अहम होगी। इसमें सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी शामिल होंगे। सभी को तैयारियों के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर-एसपी इसलिए भी सतर्क हैं क्योंकि तैयारियों में कमी दिखने पर उन्हें हटाने की भी सिफारिश की जा सकती है। 26 अगस्त को चीफ इलेक्शन कमिश्नर मीडिया से चर्चा करेंगे। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: